Noida News: शूटर दादी की तबीयत हुई खराब,नोएडा के अस्पताल में कराया गया भर्ती

Noida News: उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली शूटर दादी के नाम से मशहूर प्रकाशी तोमर की तबीयत अचानक खराब हो गई है, जिसके बाद उन्हें नोएडा के मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।शूटर दादी की तबीयत खराब होने के बारे में उनके ट्विटर हैंडल से सूचना जारी कर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से बेहतर इलाज दिलाए जाने की मांग की गई है।आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली प्रकाशी तोमर और चंद्रों तोमर दोनों देवरानी और जेठानी है। दोनो की जोड़ी शूटर दादी के नाम से भी जानी जाती हैं। शूटर दादी के जीवन के ऊपर आधारित फिल्म सांड की आंख वर्ष 2019 में रिलीज हुई थी, जिसके बाद शूटर दादियों के बारे में प्रदेश ही नहीं दुनिया भर के लोग जान गए थे।
सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया
प्रकाशी तोमर ने 60 साल की उम्र में पिस्टल थाम कर निशानेबाजी सीखी थी और दिल्ली में निशानेबाजी के मुकाबले में एक उप महानिरीक्षक को हराकर स्वर्ण पदक भी जीता था लेकिन हाल ही में कोरोना की बीमारी से ग्रसित होने के बाद चंद्रो तोमर का निधन हो गया था। गौतमबुद्धनगर के सेक्टर 11 में बने मेट्रो हॉस्पिटल में 12 सितंबर 2023 को प्रकाशी तोमर को बुखार आने और सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहां उनका डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है। शूटर दादी प्रकाशी तोमर के ट्विटर अकाउंट से जानकारी साझा करते हुए बताया है कि "माता जी कल तक बिल्कुल ठीक थी लेकिन आज अचानक उनको दिल की समस्या पैदा होने के कारण सीसीयू में एडमिट कराया गया है,आप सभी की दुआओं की जरूरत है,इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि बेहतर उपचार के लिए अस्पताल को निर्देशित किया जाए" वहीं डॉक्टर के अनुसार आज हार्टबीट कंट्रोल आई है,बीपी अभी कंट्रोल नहीं है, ब्लड में भी इंफेक्शन है थोड़ा टाइम लगेगा।