Budhwar ke mahaupay: गणपति जी केवल मोदक से नहीं, बल्कि इन चीजों को चढ़ाने से भी होते हैं प्रसन्न…
Budhwar ke mahaupay: बुधवार को गणपति जी के पूजन का दिन होता है. ऐसे में अगर आप भी गणेश जी के भक्त हैं, तो आज के दिन आपको उनकी पूर्ण श्रद्धा के साथ भक्ति करनी चाहिए.
इतना ही नहीं, गणेश जी अपने भक्तों की सेवा से प्रसन्न होकर उनकी हर मनोकामना को भी पूर्ण करते हैं. गणेश जी सदा अपने भक्तों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं, और उन्हें मनवांछित फल देते हैं.
ये भी पढ़े:- तो इसलिए बेहद प्रिय है गणेश जी को मोदक, भोग लगाने पर करते हैं हर मनोकामना की पूर्ति…
ऐसे में यदि बुधवार के दिन आप भी गणेश जी को मोदक का भोग लगाकर खुश करते हैं. तो आज हम आपको अपने लेख में ये बताएंगे कि...
आप मोदक के अलावा भी, गणेश को इन चीजों का भोग लगाकर प्रसन्न कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…
गणेश जी को मोदक के अलावा इन चीजों का भोग लगाकर करें प्रसन्न…
गणेश जी को आप मोदक के स्थान पर बेसन के लड्डुओं का भी भोग लगा सकते हैं.
एक बार जब माता पार्वती ने गणेश जी को खीर बनाकर खिलाई थी, तब से गणेश जी को खीर भी बहुत पसंद है.
आप गणेश जी को केले का भोग भी लगा सकते हैं, उन्हें केला भी बेहद प्रिय है.
गणेश जी को हलवा भी बेहद प्रिय है, आप इसका भी भोग लगा सकते हैं.
गणेश जी को कुछ नहीं तो आप नारियल और मखाने का भोग भी लगा सकते हैं, इससे भी गणेश जी आपसे काफी खुश होते हैं.