comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलLal Kitab ke upay: कुंडली में कमजोर बृहस्पति बन रहा है तरक्की में बाधा, तो ये टोटके कर देंगे परेशनियों को आधा

Lal Kitab ke upay: कुंडली में कमजोर बृहस्पति बन रहा है तरक्की में बाधा, तो ये टोटके कर देंगे परेशनियों को आधा

Published Date:

Lal Kitab ke upay: ज्योतिष शास्त्र में कई महत्वपूर्ण ग्रहों का उल्लेख पाया जाता है. जिसमें से ग्रहों के गुरु बृहस्पति का भी विशेष उल्लेख प्राप्त होता है. लाल किताब के अनुसार भी बृहस्पति ग्रह एक शुभ ग्रह माना गया है. व्यक्ति को अपने जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए ग्रहों का मजबूत बनाना जरूरी होता है.

ये भी पढ़े:- जीवन में सदा सुखी रहने के लिए अपनाएं लाल किताब के ये उपाय

इसी के साथ लाल किताब में बृहस्पति ग्रह को मजबूत करने के भी कई सरल उपाय बताए गए हैं. दरअसल जीवन में कई समस्याओं का समाधान बृहस्पति ग्रह के माध्यम से हो जाता है. अधिकतर लोगों को अपनी कुंडली में कमजोर बृहस्पति ग्रह को मजबूत बनाने के लिए कई उपाय करने पड़ते हैं. ऐसे में लाल किताब में बताए गए यह उपाय आपके लिए लाभकारी साबित हो सकते हैं.

Guru

बृहस्पति का आपके जीवन पर पड़ने वाला प्रभाव

लाल किताब के अनुसार जिस व्यक्ति की कुंडली में बृहस्पति ग्रह कमजोर होते हैं. उसे अपने जीवन में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसा व्यक्ति मानसिक और शारीरिक रूप से कष्ट सहन करता है. इसके प्रभाव से गले में दर्द और फेफड़े की बीमारी हो सकती है. सपनों में सांप परेशान करते हैं. बच्चों की शिक्षाओं पर बाधाएं आती हैं. इसके अलावा आपके मान सम्मान को भी ठेस पहुंच सकता है.

Guru Purnima 2022

करिए इन उपायों से अपने बृहस्पति ग्रह को शांत

यदि आपके बृहस्पति ग्रह कमजोर है तो लाल किताब के अनुसार आपको हल्दी की गांठ को पीले रंग के धागे में बांधकर इसे दायीं भुजा पर बांधना लाभ देगा. इसके अतिरिक्त आपको 27 गुरुवार तक केसर का तिलक लगाना फायदेमंद रहेगा.

Guruwar Vrat

बृहस्पतिवार के दिन पीले कपड़े पहनना होता है शुभ

लाल किताब के अनुसार जिनके बृहस्पति ग्रह कमजोर होते हैं उन्हें गुरुवार के दिन पीले कपड़े अवश्य पहनना चाहिए. बृहस्पति ग्रह की शांति के लिए जरूरतमंदों को चीनी, केला, पीला कपड़ा, केसर, नमक, मिठाई और हल्दी का दान भी करना चाहिए. इसके अतिरिक्त इस दिन ब्राह्मणों को दान देना भी शुभ माना जाता है.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

DA Hike: मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, DA चार फीसदी बढ़ाया! 47 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की बल्ले बल्ले

Dearness Allowance: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने  केंद्र को महंगाई भत्तेकी...

Samsung Galaxy F14: 6,000mAh बैटरी के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया गैलक्सी एफ14, जानें कीमत

Samsung Galaxy F14: सैमसंग ने अपना लेटेस्ट सैमसंग गैलेक्सी...