Harbhajan Singh ने बताई टीम इंडिया के आईसीसी ट्रॉफी ना जीत पाने की वजह, कोहली, रोहित और हार्दिक को दिया बड़ा संदेश

 
Harbhajan Singh ने बताई टीम इंडिया के आईसीसी ट्रॉफी ना जीत पाने की वजह, कोहली, रोहित और हार्दिक को दिया बड़ा संदेश

Harbhajan Singh: भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) खेला जाना है. ऐसे में भारतीय फैंस को उम्मीद होगी कि 2011 की तरह भारतीय टीम अपने घर में एक बार फिर वर्ल्ड कप जीतकर विश्व विजेता बना जाए. भारत की टीम 10 सालों से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. ऐसे में टीम लगभग 9 बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में खेल चुकी है और टीम को ट्रॉफी से हाथ धोना पड़ा है. इंडिया ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2022 (सेमीफाइनल) और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (फाइनल) की ट्रॉफी भी गंवाई है.

भारत की टीम आईसीसी की कोई भी ट्रॉफी क्यों नहीं जीत पा रही है. क्यों भारतीय टीम हर बार फिस्ड्डी साबित हो रही है. इस बारे में भारत पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) न्यूज 24 पर खुलकर बात की है. उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के होने के बावजूद टीम के आईसीसी ट्रॉफी ना जीतने को लेकर बड़ी बात कही है. हरभजन की मानें तो इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट्स इसलिए नहीं जीत पा रही है क्योंकि वो एक टीम के रूप में नहीं खेलती हैं.

WhatsApp Group Join Now

हरभजन सिंह ने कहा कि, "आपके पास विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या हैं, लेकिन बाकि आठ सदस्यों और टीम मैनेजमेंट को भी एकजुट होकर एक उद्देश्य के साथ काम करना होगा. हम 2015 और 2019 में सेमीफाइनल खेले, आईसीसी ट्रॉफी नहीं आई. इस टीम में पिछले कुछ समय में दबाव में रहते हुए वापिस पलटवार करने की क्षमता एक या दो खिलाड़ियों में दिखी है. बड़े टूर्नामेंट में आपको एक टीम के रुप में खेलना होगा.”

इसके साथ ही हरभजन ने कहा कि जो खिलाड़ी देश के लिए खेलते है. वो हर हाल में देशक के लिए खेलेत हैं चाहें वह किसी भी समय के हों. हमारे पास क्या था और इनके पास क्या नहीं है ये कहना मेरे लिए मुश्किल है. भारत के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों का एकमात्र अच्छा खेलना और देश के लिए जीतना होना चाहिए.

https://www.youtube.com/watch?v=8laFQZJwmSk

ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

Tags

Share this story