Hardik Pandya: पुराने रंग में लौटे हार्दिक, आक्रामक बल्लेबाजी से उड़ाए सभी के होश, देखें तूफानी वीडियो

 
Hardik Pandya: पुराने रंग में लौटे हार्दिक, आक्रामक बल्लेबाजी से उड़ाए सभी के होश, देखें तूफानी वीडियो

Hardik Pandya: भारतीय टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने पूराने रंग में लौट आए हैं. उन्होंने भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में बल्ले से धमाल मचाते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस पारी के दौरान हार्दिक ने अपने विस्फोटक रूप दिखाया और उन्होंने बिल्कुल वैसे ही बल्लेबाज कि जैसे वो अपने करियर के शुरूआती दिनों में आते थे. इस पारी में हार्दिक ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की खूब पिटाई की और चौके छक्कों को बरसात कर डाली.

हार्दिक ने लगाया अर्धशतक

इस मैच में हार्दिक पांड्या नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. उन्होंने पहले बहुत धीमी और संभलकर शुरूआत की लेकिन इसके बाद हार्दिक ने अपना आक्रमक रूप दिखाया. उन्होंने ने अपने वनडे करियर का 10वां अर्धशतक भी पूरा कर लिया. इस मैच में हार्दिक ने 52 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के के साथ 134.62 की स्ट्राइक रेट से 70 रनों की नाबाद पारी खेली.

WhatsApp Group Join Now

हार्दिक के छक्कों ने मचाई तबाही

हार्दिक की इस पारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हार्दिक शानदरा चौके-छक्के लगाते हुए नजर आ रहे हैं. हार्दिक वीडियो में पहले अल्जारी जोसेफ को डाउन द ग्राउंड चौका लगाते हुए नजर आ रहे हैं फिर वो रोमारियो शेफर्ड को मिडविकेट की ओर चौका लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद हार्दिक लेग स्पिनर यानिक कारियाह को स्कीन के सामने एक तूफानी छक्का लगाते हुए नजर आते हैं. और फिर जेडन सील्स भी बाउंड्री के बाहर भेज देते हैं. उन्होंने छक्के देख दर्शन भी हैरान थे. उन्होंने फ्लिक कर भी एक बेहतरीन छक्का लगाया.

https://twitter.com/JioCinema/status/1686431317389430815?s=20

मैच का हाल

इस मैच में भारतीय टीम की पहले बल्लेबाजी करते हुए 352 का लक्ष्य वेस्टइंडीज को दिया. इस लक्ष्य का पाछा करते हुए उनकी टीम 151 पर ऑलआउट हो गई और 200 रनों से मैच हार गई. भारत की और से शार्दुल ठाकुर ने 4 और मुकेश कुमार ने 3 विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी

Tags

Share this story