IND vs IRE: भारत के आयरलैंड दौरे की हुई पुष्टि, जानें कब और कहां खेले जाएंगे सभी मैच

 
IND vs IRE: भारत के आयरलैंड दौरे की हुई पुष्टि, जानें कब और कहां खेले जाएंगे सभी मैच

IND vs IRE: भारतीय टीम का शेड्यूल आने वाले महीने से काफी ज्यादा टाइट रहने वाला है. इंडिया को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज का लंबा दौरा करना है जहां टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने है. इसके तुरंत बाद भारत को आयरलैंड (IND vs IRE) का दौरा भी करना है. जिसका भी शेड्यूल अब सामने आ गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के बाद सीधे भारत की टीम आयलैंड के लिए उड़ान भरेगी, जहां भारतीय टीम को 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. आयरलैंड की टीम के लिए भारत जैसी मजूबत टीम के साथ खेलना हमेशा अच्छा मौका होता है.

आपको बता दें कि क्रिकेट आयरलैंड ने मंगलवार यानी 27 जून को भारत के आयरलैंड दौरे के ऑफिशियल प्रोग्राम की पुष्टि खुद से की है. आयरलैंड ने बताया है कि वो भारत के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज मेजबानी करने वाली है. ये टी20 सीरीज 18 अगस्त से शुरू होने वाली है और 23 अगस्त को खेले हो जाएगा. इसके तुरंत बाद टीम इंडिया एशिया कप खेलेगी.

WhatsApp Group Join Now

IND vs IRE टी20 शेड्यूल

पहला टी20 मैच - 18 अगस्त: आयरलैंड बनाम भारत
वेन्यू -मलाहाइड
टाइम - भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे

दूसरा टी20 मैच - 20 अगस्त: आयरलैंड बनाम भारत
वेन्यू - मलाहाइड
टाइम - भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे

तीसार टी20 मैच - 23 अगस्त: आयरलैंड बनाम भारत
वेन्यू मलाहाइड
टाइम - भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे

आयरलैंड बोर्ड ने जताई खुशी

क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी वॉरेन ड्यूट्रोम ने एक बयान शेयर करते हुए कहा कि, “हम 12 महीने में दूसरी बार भारतीय टीम का आयरलैंड में स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं. हमने 2022 में दो मैच खेले थे, इसलिए इस साल तीन मैचों की श्रृंखला होने से और भी अधिक प्रशंसकों को उस अवसर का आनंद लेने का मौका मिलना चाहिए जो हमेशा एक यादगार अवसर होता है.’

ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी

Tags

Share this story