IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम इंडिया के 5 खिलाड़ियों का डेब्यू, 41 साल बाद हुआ ऐसा

 
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम इंडिया के 5 खिलाड़ियों का डेब्यू, 41 साल बाद हुआ ऐसा

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया आज तीसरा और अंतिम वनडे मैच खेल रही है. यह मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. पिछले दोनों मुकाबलों से विपरीत इस बार शिखर धवन के हक़ में सिक्का गिरा और भारत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहा है. इस मैच में सबसे खास बात हुई है. दरअसल सीरीज अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में 6 बदलाव किया है. इनमें पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है.

वनडे क्रिकेट इतिहास के 41 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब 5 खिलाड़ियों ने एकसाथ एक ही मैच में पदार्पण किया हो. इससे पहले यह 1980 में हुआ था जब एमसीजी में भारत के लिए ही 5 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था. उस समय दिलीप दोशी, संदीप पाटिल, रोजर बिन्नी, कीर्ति आजाद, और तिरुमलाई श्रीनिवासन ने अपना पहला वनडे मैच खेला था.

WhatsApp Group Join Now

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में राहुल चाहर, नितीश राणा, कृष्णप्पा गौतम, चेतन साकरिया और संजू सैमसन को टीम इंडिया का वनडे कैप प्रदान किया गया. ये पाँचों खिलाड़ी आज भारत के लिए पहला वनडे मैच खेल रहे हैं.

सीरीज जीत चुकी है भारतीय टीम

बता दें कि भारत इस सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चूका है. पिछले मैच के हीरो रहे दीपक चाहर, इशान किशन, कृनाल पांड्या, उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है. छठे बदलाव के रूप में नवदीप सैनी ने भुवि की जगह ली है.  

भारत ने खोए 2 विकेट, शॉ अर्धशतक से चुके

खबर लिखे जाने तक भारत ने 15.4 ओवेरों में 2 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं. भारतीय कप्तान शिखर धवन (13) रन बनाकर दुश्मांता चमीरा का शिकार बने. पृथ्वी शॉ अर्धशतक से सिर्फ 1 रन से चूक गए. वह 49 रन बनाकर कप्तान शनाका की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू करार दिए गए. सैमसन डेब्यू मैच में 33 रन पर बैटिंग कर रहे हैं.

तीसरे वन-डे के लिए ये रही भारत की 11:  शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नितीश राणा, हार्दिक पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, चेतन साकरिया.

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत हैं “भारतीय क्रिकेट का भविष्य”, स्टार विकेटकीपर के बारे में इस पूर्व विकेटकीपर का बड़ा बयान

Tags

Share this story