IND vs WI 2nd T20: भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी20 में कैसी होगी पिच, बल्लेबाज या गेंदबाज किसको मिलेगी मदद, जानें
IND vs WI 2nd T20: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा टी20 मैच 6 अगस्त यानी रविवार को होने वाला है. ये मैच भारतीय समयनुसार शाम 8 बजे से प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा. इस मैच में भारत की कप्तानी हार्दिक पांड्या और वेस्टइंडीज के कप्तानी रोवमैन पॉवेल करते हुए नजर आएंगे. इस मैच में लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर होगा. तो वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा और फैन कोड एप पर की जाएंगी. तो आइए इस मैच से पहले हम आपको को पिच रिपोर्ट के बारे में बताने वाले हैं.
पिच रिपोर्ट
प्रोविडेंस स्टेडियम एक बेहतरी और नया स्टेडियम है. यहां की पिच पर गेंदबाजों के लिए काफी ज्यादा मदद होती है. नई गेंद के साथ शुरूआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है तो वहीं स्पिन गेंदबाजों की गेंद भी काफी ज्यादा स्पिन होती हुई नजर आती है. इस पिच पर बल्लेबाज के लिए रन बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है.
इस सीरीज में भारत की टीम 1-0 से पीछे चल रही है. पहले टी20 मैच में भारत को 4 रनों से हार मिली थी अब वेस्टइंडीज हार्दिक की टीम अपना हिसाब पूरा करना चाहेगी. इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या के अलवा शुमबन गिल, ईशान किशन, तिलक वर्मा और सूंज सैमसन पर बल्लेबाजी में तो वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल पर निगाहें रहेंगी.
भारत और वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11
भारत
शुबमन गिल
ईशान किशन (विकेटकीपर)
सूर्यकुमार यादव
तिलक वर्मा
हार्दिक पंड्या (कप्तान)
संजू सैमसन
अक्षर पटेल
कुलदीप यादव
युजवेंद्र चहल
अर्शदीप सिंह
मुकेश कुमार
वेस्टइंडीज
काइल मेयर्स
ब्रैंडन किंग
जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर)
निकोलस पूरन
शिम्रोन हेटमायर
रोवमैन पॉवेल (कप्तान)
जेसन होल्डर
रोमारियो शेफर्ड
अकील होसेन
अल्ज़ारी जोसेफ
ओबेड मैककॉय
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव