IND vs WI: Rinku Singh को टीम में नहीं मिली जगह तो कोच ने कहा - वो कभी हार नहीं मानेगा

IND vs WI: इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाली टी20 सीरीज के टीम इंडिया का चयन हो चुका है. अजीत अगरकर की अगुआई वाली टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 अगस्त से होने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. तो वहीं कई क्रिकेट जगत के दिग्गज और जानकारी रिंकू सिंह को टीम में जगह मिलने का इंतजार कर रहे थे और रिंकू को इस दौरे पर टीम में जगह नहीं दी गई. रिंकू को हार्दिक पांड्या की कप्तानी टीम में जगह नहीं दिए जाए के बाद रिंकू सिंह के फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा खुलकर जाहिर किया.
इसी कड़ी में रिंकू सिंह के कोच मसूद अमिनी ने दुख जाहिर करते हुए एक बड़ा बयान दे दिया है. रिंकू के टीम में सलेक्ट ना होने पर उनके कोच ने एक दिल छू लेने वाली बात कह दी है जिसकी तारीफ चारों ओर हो रही है. ये बात उन्होंने युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा के लिए कही है. तो आइए जानते हैं रिंकू के कोच ने क्या कहा है.
मसूद अमिनी ने बेवसाइट्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि, "मुझे अफसोस तो है मगर अन्य युवाओं जैसे तिलक वर्मा और यशस्वी जयसवाल को चुना गया है. मुझे इसकी खुशी भी है लेकिन मैं चाहता था कि रिंकू सिंह को भी मौका दिया जाना चाहिए था."
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि, "रिंकू भी इस बार टीम इंडिया में चयन की उम्मीद कर रहा होगा लेकिन मुझे यकीन है कि चयन न होने से वो बहुत ज्यादा निराश नहीं होगा. रिंकू कह रहा होगा कि कोई बात नहीं और मेहनत करूंगा. रिंकू हार नहीं मानेगा वो मेहनत करेगा और अच्छा करने की कोशिश करेगा.
रिंकू के कोच मसूद अमिनी ने भरोसा जताया है कि रिंकू एक ना एक दिन टीम इंडिया में जगह जरूर बना लेगा. रिंकू ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया. रिंकू सिंह ने 14 मैचों में 4 अर्धशतकों के साथ 474 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 31 चौके और 29 छक्के भी निकले थे.
इंडिया की टी20 टीम
इशान किशन (विकेटकीपर)
शुबमन गिल
यशस्वी जयसवाल
तिलक वर्मा
सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान)
संजू सैमसन (विकेटकीपर)
हार्दिक पंड्या (कप्तान)
अक्षर पटेल
युजवेंद्र चहल
कुलदीप यादव
रवि बिश्नोई
अर्शदीप सिंह
उमरान मलिक
अवेश खान
मुकेश कुमार
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव