Olympics Games: भारत 2036 में करेगा ओलंपिक की मेजबानी ! खेल मंत्री ने कहा - इसका निर्णय IOC लेगा

Olympics Games: शनिवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 141वें सत्र को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि 40 साल के बाद भारत में IOC सत्र आयोजित होना हमारे लिए बहुत गर्व की बात है. साथ ही 2036 में ओलंपिक खेलों को देश में लाने की हर संभव कोशिश करेगा.
पीएम मोदी ने कहा - भारत में ओलंपिक का सफल आयोजन हो
141वें IOC सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "40 साल के बाद भारत में IOC सत्र आयोजित होना हमारे लिए बहुत गर्व की बात है. पिछले ओलंपिक में कई भारतीय एथलीट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. हाल में संपन्न हुए एशियन गेम्स में भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. उससे पहले हुए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भी हमारे युवा एथलीट ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं.
भारत में ओलंपिक की मेजबानी का निर्णय IOC करेगा
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का 141वां सत्र आज से भारत में शुरू हुआ जिसकी घोषणा PM मोदी ने की... मेजर ध्यानचंद ने 1936 में हॉकी में भारत को स्वर्ण पदक जिताया था. 2036 में इसके 100 साल पूरे होने पर भारत ओलंपिक की मेजबानी करे. इस दिशा में भारत तैयार है. इसका निर्णय IOC को करना है."
समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख ने किया स्वागत
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा, "मुंबई में 141वें आईओसी सत्र में आप सभी का स्वागत करना एक बड़े सम्मान की बात है. हम भारत में आकर बहुत खुश हैं. एक ऐसा देश जो ओलंपिक खेलों सहित कई मायनों में आगे बढ़ रहा है. आज यहां आपकी (PM मोदी) उपस्थिति आपके देश में ओलंपिक खेलों के बढ़ते महत्व का प्रमाण है."
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: कप्तान रोहित शर्मा ने अंपायर को क्यों दिखाए अपने बाइसेप्स, जानिए पूछने पर क्या बोले