इन 3 देशों ने कायम की है वनडे क्रिकेट में अपनी बादशाहत, सबसे ज्यादा दिनों तक बने रहे नंबर 1 टीम

 
इन 3 देशों ने कायम की है वनडे क्रिकेट में अपनी बादशाहत, सबसे ज्यादा दिनों तक बने रहे नंबर 1 टीम

क्रिकेट की दुनिया में आये दिन नये रिकॉर्ड बनते व पुराने रिकॉर्ड टूटते रहते है और इन रिकॉर्ड को बनाने व शीर्ष स्थान को पाने के लिये प्रत्येक टीम व उसके खिलाड़ियों को कठिन मेहनत करनी पड़ती है.

आज हम आपको उन टॉप 3 टीमों के बारे में बताने जा रहे है जो साल 2000 के बाद सबसे अधिक समय तक ICC ODIs में शीर्ष पर रही है.

ऑस्ट्रेलिया

इन 3 देशों ने कायम की है वनडे क्रिकेट में अपनी बादशाहत, सबसे ज्यादा दिनों तक बने रहे नंबर 1 टीम
image credits: Twitter

इस कड़ी में सबसे पहला नाम आता है ऑस्ट्रेलिया का. जो सबसे अधिक 3 बार सबसे ज्यादा समय तक नंबर 1 टीम बनी रही जिस टीम से रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज कप्तान और खिलाडी खेल चुका हो, उसका शीर्ष स्थान पर बने रहना लाजमी है.

कंगारू अक्टूबर 2002 से जनवरी 2007 तक 140 की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के साथ 52 महीने के लिये टॉप पर रहे और इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए वे 134 रैंकिंग के साथ सितम्बर 2009 से अगस्त 2012 तक 35 महीनों के लिये तथा 129 रैंकिंग के साथ नवंबर 2014 से फरवरी 2017 तक 26 महीनों तक 3 बार टॉप पर रहे है.

WhatsApp Group Join Now

इस दौरान पोंटिंग, स्टीव स्मिथ, जॉर्ज बेली, माइकल क्लार्क़े जैसे दिग्गज खिलाडियों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाली. ऑस्ट्रेलिया को मिली इस सफलता का श्रेय उनके खिलाड़ियो को जाता है

ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी स्टीव स्मिथ एकदिवसीय क्रिकेट में 66.71 से रन बनाते हैं, तो वहीं उनके साथी डेविड वॉर्नर भी अपनी टीम के लिये 43.44 के औसत से रन प्राप्त करते है.

इंग्लैंड

इन 3 देशों ने कायम की है वनडे क्रिकेट में अपनी बादशाहत, सबसे ज्यादा दिनों तक बने रहे नंबर 1 टीम
image credits: Englandcricket/Instagram

इस कड़ी में अगला नाम आता है 2019 वर्ल्डकप विजेता टीम इंग्लैंड का.जो 135 अंक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के साथ जून 2019 से मई 2021 तक 22 महीने वनडे में शीर्ष स्थान पर रही हैं.

कप्तान इयोन मॉर्गन ने कप्तानी संभालते ही टीम की दिशा और दशा की क्या पलट कर दी। 2015 के क्वार्टरफाइनल में बहार होने के खराब टीम ने एक नए और आज से खेलना शुरू किया, और उन्हें मेहनत का फल 4 साल के बाद मिल गया जब पहली बार इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई

2019 वर्ल्डकप में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने 17 छक्के लगाकर रोहित शर्मा, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल को पीछे छोड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था.

इंग्लैंड टीम के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन जो रूट ने वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल तक 10 मैचों में 68.62 के औसत से 549 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. तो वहीं जोफ्रा आर्चर ने 10 मैचों में 19 विकेट झटक कमाल की गेंदबाज़ी की थी.

जोफ्रा आर्चर लगातार 140-150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते है.

भारत

इन 3 देशों ने कायम की है वनडे क्रिकेट में अपनी बादशाहत, सबसे ज्यादा दिनों तक बने रहे नंबर 1 टीम
image credits: BCCI/Instagram

इस सूची में भारत तीसरे स्थान पर मौजुद है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पुरुष आईसीसी की 3 ट्रॉफी अपने नाम करने वाले इकलौते कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया को शिखर पर पहुंचाया में भारतीय टीम तीसरे स्थान पर मौजूद है ,

भारत महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 124 अंक की रैंकिंग के साथ जनवरी 2013 से जनवरी 2014 तक पूरे एक साल के लिये शीर्ष स्थान पर रहा है.

नंबर 1 रहते ही टीम इंडिया ने आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया। चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेला गया था

जब 2013 के फाइनल टीम इंडिया मे बारिश से प्रभावित मैच में इंग्लैंड को मात दी।बारिश से प्रभावित मैच 20-20 ओवर का कर दिया गया था.इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था.

शिखर धवन ने 24 गेंद पर 31, विराट कोहली ने 34 गेंद पर 41 और रवींद्र जडेजा ने 25 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली थी और इसी के साथ भारत ने पांच रन से मैच जीत गया था और इस मैच में रवींद्र जडेजा 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए थे.

ये भी पढ़ें: WTC हारने के बाद शुभमन गिल को ICC ने चुना ‘प्ले ऑफ द टेस्ट’, जानें वजह

Tags

Share this story