World Cup 2023: हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी पर कौन होगा बाहर, इस खिलाड़ी के नाम पर हो रहा हैं विचार 

 
world cup 2023

World Cup 2023: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद टीम संयोजन को लेकर मैनेजमेंट को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उनके बाहर होने के साथ शार्दुल ठाकुर को भी प्‍लेइंग-11 से बाहर कर सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को टीम में मौका दिया गया. हार्दिक पांड्या वर्ल्‍ड कप के 2 मुकाबले मिस कर चुके हैं और वह श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मुकाबले के लिए उपलब्‍ध नहीं हैं. 

अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला 5 नंवबर को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होना हैं ऐसे में माना जा रहा है कि हार्दिक उस मैच के लिए उपलब्‍ध होंगे. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि हार्दिक पांड्या की वापसी पर प्लेइंग-11 से किस खिलाड़ी को बाहर किया जाएगा. 

अभी टीम इंडिया कैंप से खबर सामने आ रही है कि हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद भी सूर्यकुमार यादव प्‍लेइंग इलेवन में बने रहेंगे. और हार्दिक के आने पर श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर किया जाएगा. क्‍यों‍कि श्रेयस अय्यर मौजूदा वर्ल्ड कप में सिर्फ 1 अर्धशतक ही जड़ सके हैं. वह हर बार गलत तरीके से शॉट खेलकर आउट हो रहे हैं. टीम प्रबंधक ने उन्‍हें अल्टीमेटम दिया है कि अगर वह श्रीलंका के खिलाफ रन नहीं बना सके तो प्‍लेइंग-11 से बाहर हो जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

सूर्या से कोच और कप्‍तान खुश

BCCI के सूत्रों व मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सूर्यकुमार यादव ने लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ जिस तरह की परिस्थितियों में शानदार बल्‍लेबाजी की, उससे माना जा रहा हैं कि कप्‍तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ खुश हैं. अब उन्हें टूर्नामेंट के शेष मैचों में 4 नंबर का मौका दिया जा सकता है. क्‍यों‍कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के अलावा अर्धशतक को छोड़कर श्रेयस अय्यर बाकी मुकाबलों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.

NCA में बहा रहे खूब पसीना

हार्दिक पांड्या की बात करें तो फिलहाल वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA)बेंगलुरु में हैं और उन्होंने बल्‍लेबाज का अभ्‍यास भी शुरू कर दिया है. और मंगलवार से गेंदबाजी का अभ्‍यास भी शुरू कर सकते हैं. साथ ही उन्‍होंने जिम में पसीना बहाना शुरू कर दिया है. अब उनकी नजरें जल्दी से जल्‍दी टीम में वापसी करने पर टिकी हैं.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पांच महीने से नहीं दी खिलाड़ीयों को सैलरी, खड़ा हुआ बड़ा विवाद

Tags

Share this story

From Around the Web