भीड़भाड़ वाली जगहों पर आपका पूरा ध्यान रखेगा ये 'चमत्कारी मास्क'! नहीं भटकने देगा मुंह के पास वायरस

चीन में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए भारत में भी लोग अलर्ट पर आ गए हैं, जिसके कारण ही बाजार में मास्क की बिक्री एक बार फिर से शुरू हो गई है. वहीं अगर आप एक अच्छा मास्क लेना चाहते हैं जो कि आपका पूरा ध्यान रखें तो हम आपके लिए एक ऐसा ही फेस मास्क लेकर आए हैं, जिसे पहनने के बाद आप आराम से भीड़भाड़ वाले इलाके में भी जा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं इस मास्क की खासियत और कीमत के बारे में...
दरअसल, जिस मास्क की हम आपसे बात कर रहे हैं वो असल में एक विशेष मास्क है जिसका नाम LG PuriCare Wearable Air Purifier है. इस मास्क में एक बिल्ट इन एयर प्यूरीफायर लगा हुआ है जो कि आपको प्रदूषण और बैक्टीरिया-वायरस से काफी प्रोटेक्ट करेगा. इतना ही नहीं ये मास्क अपने पास वायरस को भटकने भी नहीं देता है.
LG PuriCare Wearable Air Purifier
इस मास्क की खासियत है ये Air Purification के साथ आने वाला मास्क H13 HEPA Filter से लैस है जिससे पॉल्यूटेंट्स और वायरस-बायक्टीरिया दूर रहते हैं. इस मास्क में डुअल इन्वर्टर फैन लगा होता है. ये पेटेंटेड रेस्पिरेटरी सेंसर के साथ आता है जो आपके सांस लेने पर सक्रिय हो जाता है.
वहीं बात करें इस मास्क की कीमत की तो ये आपको अमेजन या फिळ्पकार्ड पर केवल 7,990 रुपये में मिलता है. इसके अलावा इस मास्क में एक बिल्ट इन माइक लगा होता है जो आपकी आवाज को बाहर तक लाता है. ये मास्क काफी हल्का है, इसे आप ब्लूटूथ के जरिए अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. इसे तैयार करने में मेडिकल ग्रेड के मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है.
ये भी पढ़ें: Motorola का ये स्मार्टफोन देख लपलपा जाएगी जीभ, फीचर्स और कीमत जान रह जाएंगे भौचक्के
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट