ओईएफ और पैराशूट फैक्ट्री के पेंशनर्स को ओवर टाइम भत्ता और हैलट के पेंशनर्स को बकाया अवशेषों का भुगतान जल्द करने का आश्वासन

Kanpu – आज पेंशनर्स फोरम के तत्वावधान में केंद्रीय और राजकीय पेंशनर्स का प्रतिनिधिमंडल कानपुर के सांसद श्री रमेश अवस्थी जी से उनके आवास पर मिला। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला और महामंत्री आनंद अवस्थी ने किया।
सांसद श्री रमेश अवस्थी को ज्ञापन देकर बताया गया कि ओईएफ और पैराशूट फैक्ट्री के कर्मचारियों को 2009 से बकाया ओवर टाइम भत्ता दिया जा चुका है, लेकिन उस दौरान कार्यरत कर्मचारियों, जो अब पेंशनर्स बन चुके हैं, को यह भत्ता नहीं मिल पाया है, जिससे केंद्रीय पेंशनर्स में आक्रोश फैल गया है।
सांसद जी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह रक्षा मंत्री भारत सरकार को पत्र लिखेंगे और स्वयं मिलकर कार्यवाही करवाएंगे। इसके अलावा, हैलट अस्पताल के जच्चा-बच्चा चिकित्सालय में सेवा निवृत्त कर्मचारियों के बकाया भुगतान के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
सांसद अवस्थी ने प्रतिनिधि मंडल को यह भी बताया कि हम बुजुर्ग पेंशनर्स हैं, यदि हम होली का त्योहार खुशी से नहीं मनाएंगे, तो इसका असर हमारे बच्चों पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस पर्व को शांति, सौहार्द और एकता के साथ मनाना चाहिए।
इस अवसर पर पेंशनर्स फोरम के अन्य सदस्य भी मौजूद थे, जिनमें बी एल गुलाबिया, अशोक कुमार मिश्रा, सुभाष भाटिया, आर पी श्रीवास्तव, ए के निगम, कमल कुमार, देवेन्द्र सिद्धनाथ तिवारी, बसंत तिवारी, राज कपूर, परमजीत सिंह, अमरजीत सिंह, डी एस राठौर, ताराचंद आदि शामिल थे।