UP: प्रेमिका की लाश और बॉयफ्रेंड का खौफनाक कदम, जालौन में सुलझी रहस्यमयी कहानी
UP के जालौन जिले में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने सभी को चौंका दिया। झांसी-कानपुर हाईवे पर 22 अक्टूबर को मिली युवती के शव की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना की शुरुआत
22 अक्टूबर को जालौन जिले के उरई पुलिस ने झांसी-कानपुर हाईवे पर एक युवती का शव बरामद किया। मृतका की पहचान न हो पाने के कारण शव को 72 घंटे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले में तब नया मोड़ आया जब मृतका के पिता ने 10 नवंबर को बांदा पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस की जांच
जांच के दौरान पुलिस को मृतका सोनाली चंदेल के मोबाइल की सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) से जानकारी मिली कि उसकी आखिरी बातचीत कानपुर के कल्याणपुर निवासी शेखर शुक्ला से हुई थी। इसके बाद पुलिस ने शेखर को गिरफ्तार किया।
बॉयफ्रेंड ने किया खुलासा
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में शेखर ने चौंकाने वाले खुलासे किए:
सोनाली ने शेखर को प्रयागराज बुलाया था, लेकिन उसने मना कर दिया।
इस पर नाराज होकर सोनाली ने आत्महत्या करने की धमकी दी।
जब शेखर उसके कमरे पर पहुंचा, तो उसने सोनाली को फंदे से लटका पाया।
शव के साथ किया ऐसा काम:
डर के कारण शेखर ने सोनाली का शव फंदे से उतारा और उसे कार में डालकर 300 किमी दूर झांसी-कानपुर हाईवे के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया।
क्या था विवाद का कारण?
शेखर ने पुलिस को बताया कि सोनाली उस पर शादी का दबाव बना रही थी। उसने मिलने और बात करने से दूरी बना ली थी, जिससे नाराज होकर सोनाली उसे धमकियां दे रही थी।
तीन जिलों से जुड़ी कहानी
यह मामला प्रयागराज, बांदा, और जालौन से जुड़ा हुआ है:
प्रयागराज: जहां सोनाली बैंकिंग की तैयारी कर रही थी।
बांदा: जहां उसके पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
जालौन: जहां उसका शव बरामद हुआ।