ठंडा खाना देने पर सनकी पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटकर चाकू से किया घायल, जानें पूरा मामला

 
ठंडा खाना देने पर सनकी पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटकर चाकू से किया घायल, जानें पूरा मामला

सोशल मीडिया पर रोजाना कई मामले सामने आते रहते हैं. वहीं अब एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे जानकर हर कोई हैरान है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक सनकी और नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी को केवल जरा सी बात पर बेहरमी से पीट दिया. पति जब घर आया तो पत्नी ने उसके सामने ठंडा खाना रख दिया. इस बात पर नाराज होकर सनकी पति ने अपनी पत्नी को पहले को बेरहमी से पीटा फिर उस पर चाकू से वार कई वार किए.

इस बात की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो उन्होंने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद से महिला का उपचार जारी है. दरअसल, मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के अलकापुरी इलाके का यह मामला है. महिला के पति का नाम महेंद्र है.

पुलिस को दिए गए बयान में महिला ने जानकारी देते हुए बताया है कि उस पर पति महेंद्र ने चाकू से हमला कर दिया. जो कि उसके पैर यानि जांघ में लगा. फिर आगे पुलिस के मुताबिक पति शराब के नशे में लहराता हुआ घर आया. फिर पति ने पत्नी से खाना खाने के लिए कहा था. जिसके बाज पत्नी ने पति के आगे ठंडा खाना रख दिया. इस बात पर नशे में चूर पति ने उसकी पिटाई कर दी.

WhatsApp Group Join Now

इतना ही नहीं फिर पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है. आपको बता दें कि इससे पहले रतलाम में एक ऐसा मामला सामने आया था वहां पर नहाने के बाद तौलिया देने में जरा सी देर होने पर पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था.

Poonam Pandey के पति मारपीट के आरोप में गिरफ्तार, अभिनेत्री गंभीर चोटों के साथ अस्पताल में भर्ती

https://youtu.be/ve4PhUP0JgI

ये भी पढ़ें: 84 साल की दादी बनीं ‘पायलट’, फर्राटे से प्लेन उड़ाते देख खुली रह गईं लोगों की आखें

Tags

Share this story