Latest Viral Jokes: पत्नी- तुम शराब में बहुत पैसे बरबाद करते हो, अब बंद करो! पति का जवाब सुनकर हो गई बोलती बंद

Latest Viral Jokes: आजकल हर कोई तनाव से ग्रस्त है फिर चाहे वो ऑफिस के झंझटों के कारण हो या घर की समस्याओं के कारण. अगर आपको इन मानसिक परेशानियों से बचना है या आप तनाव रहित जीवन गुजारना चाहते हैं तो आपको भी हंसना-मुस्कुराना चाहिए. हंसी भी एक योग की तरह ही होती है इसलिए आज हम इस तनाव को दूर करने के लिए एक काफी सारे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर खुद ही मुुस्कान आ जाएगी. तो चलिए शुरू करते हैं, बिना किसी देरी के…
Latest Viral Jokes in Hindi
1.ग्रामर टीचर- श्याम शराब नहीं पीता है, बाताओ इस वाक्य में श्याम क्या है...
संजू- श्याम माता रानी का भक्त है और इस
समय नवरात्र चल रहे हैं...
टीचर ने अपना माथा पीट लिया... बेवकूफ श्याम कर्ता यानी subject है.

2. पत्नी- तुम शराब में बहुत पैसे बरबाद करते हो, अब बंद करो
पप्प- औऱ तुम ब्यूटी पार्लर में 5000 का कबाड़ा करके आती हो उसका क्या
पत्नी- वो तो मैं तुम्हें सुंदर लगूं इसलिए...
पप्पू- पगली तो में भी तो इसलिये पीता हूं कि तू मुझे सुंदर लगे।
पत्नी बेहोश

3.एक महिला अपनी सहेली से- मुझे अपने पति पर शक है,
वो छिप-छिपकर किसी से मिलते हैं।
सहेली- तो अब क्या करेगी तू…
महिला- कल ही उनके पीछे अपना बॉयफ्रेंड लगाती हूं…
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.