Optical Illusion: इस खेत में छिपी हीरे की अंगुठी को ढूंढ़ने में छूटे सबके पसीने, आपको दिखी क्या?

Optical Illusion: आप्टीकल इल्यूजन में हमें अलग – अलग पहेली हल करनी होती है जिससे हमारी मानसिक क्षमता विकसित होती है. बता दें कि ऑब्जर्वेशन स्किल में सुधार करने के लिए ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज को सॉल्व करना बेहद जरूरी है. क्या आपके पास अच्छा ऑब्जर्वेशन स्किल है? आइए इस तस्वीर को देखकर पता लगाते हैं.
आज हम आपके लिए एक ऐसी तस्वीर लेकर आए हैं जिसमें आपको हर तरफ गाजर ही गाजर नजर आ रही होंगी. लेकिन इसके अलावा इस तस्वीर में एक हीरे की अंगुठी भी छिपी हुई है. अब आपको इस तस्वीर में 10 सेकंड के भीतर अंगुठी को खोजने और खुद को जीनियस साबित करने की जरूरत है.
ऐसे सोल्व होगा Optical Illusion
बड़े से बड़े धुरंधर भी इस अंगुठी को खोजने में फेल हो रहे हैं. आपको इस अंगुठी को खोजना है और अपने आप को जीनियस साबित करना है. अगर आप 10 सेकेंड में अंगुठी को खोज लेंगे तो आपको सबसे बड़ा जीनियस कहा जाएगा. रूसी कार्टूनिस्ट वेलेंटाइन डबिनिन द्वारा डिजाइन किए गए विजन टेस्ट का दावा है कि दुनिया की आबादी का केवल 1% ही छवि में छिपी हुई अंगुठी को दो मिनट से भी कम समय में ढूंढ सकता है.

इस फोटो में ढेर सारी गाजर नजर आ रही है, जो किसी को भी पूरी तरह से कंफ्यूज कर सकती है. अंगूठी को खोजने के लिए आपको दाहिने ओर मौजूद गाजर पर नजर दौड़ानी चाहिए. जो लोग सटीक स्थान देखना चाहते हैं, उन्हें पास में मौजूद एक सूरजमुखी और लॉरी को भी देखना चाहिए. क्या आपको अभी भी नजर नहीं आई? जहां पर गाजर का ठेला रखा हुआ है उसके नीचे ढूंढने की कोशिश करिए. जमीन में गड़े हुए गाजर के ऊपर रखी हुई दिखाई देगी.
यह भी देखें: Viral Video: खूंखार शेरों की भीषण लड़ाई नहीं है WWE फाइट से कम, दिल दहला देगा यह वीडियो