Prithvi Shaw Viral Video: पृथ्वी ने अपने पैर पर खुद मारी कुल्हाड़ी, छक्का लगाने के चक्कर में मारा विकेट में बल्ला

Prithvi Shaw Viral Video: इंडिनय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शॉ अजीबो-गरीब तरीके से आउट होते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को फैंस काफी ज्याद देख रहे हैं. ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है. ये वीडियो भारत का नहीं बल्कि विदेश का है. दरअसल पृथ्वी शॉ इन दिनों काउंटी क्रिकेट (County Cricket) खेल रहे हैं.
पृथ्वी को लंबे समय से भारत की टीम में चयनकर्ताओं ने जगह नहीं दी है. इसके बाद ही वो काफी ज्यादा निराश और हताश कई मौकों पर नजर आते रहे हैं. उन्होंने खुलकर कई बार अपनी नाराजगी वक्त भी की है. वो अपना टीम में चयन ना होने पर सोशल मीडिया पर कई बार अपना दर्द जाहिर कर चुके हैं. इसके बाद थक हार कर अब शॉट काउंटी क्रिकेट खेलने चले गए हैं.
वायरल वीडियो में पृथ्वी शॉ नॉर्थेम्प्टशायर के लिए बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. उनके सामने ग्लॉस्टरशायर के तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकरन गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान गेंदबाज ने शॉ को एक तेज बाउंसर गेंद डाला. इस गेंद पर शॉ पूल शॉट लगाने गए और अपना बैलेंस खो बैठे. शॉ पीछे हुए और फिर गिर गए. इस दौरान उन्होंने अपना ही बल्ला विकेट पर मार दिया. ये शॉ का डेब्यू मैच था जिसमें उन्होंने 34 रन बनाए.
ये भी पढ़ें : Cricket Viral Video: क्या आपने भी खेला है कभी इस बेहतरीन अंदाज से क्रिकेट? नहीं, तो तुरंत करें बचपन की यादें ताजा