CM Yogi ने दी मुजफ्फरनगर को 242 करोड़ की सौगात, लिया ये बड़ा फैसला जिससे किसानों की होगी बल्ले -बल्ले

CM Yogi : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित सुख तीर्थ नगरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे। यहां पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुख तीर्थ नगरी में जहां गंगा की धारा का शुभारंभ किया तो वही मुख्यमंत्री ने लगभग 242 करोड रुपये के विकास कार्यों की 77 परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया।इस दौरान जहां मंच पर केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के साथ मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वामी कल्याण देव जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर बड़ और पीपल के पेड़ का वृक्षारोपण करते हुए मुजफ्फरनगर जनपद में वर्षा रोपण अभियान का शुभारंभ किया इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुख तीर्थ नगरी में स्थित वट वृक्ष की पूजा अर्चना भी की।
242 करोड़ की 77 योजनाओं की सौगात
सीएम योगी ने कहा कि ‘’242 करोड़ की 77 योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य हुआ।ये काम वे भी कर सकते थे।उस वक्त बेटियां असुरक्षित थी,पलायन होते थे। यहां किसानों और व्यापारियों की सुरक्षा की गारंटी डबल इंजन की सरकार की हैं।अब कोई पलायन नही करा सकता है। पलायन कराने वाले खुद पलायन कर गए।मुज़फ्फरनगर किसानों के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट में गुड़ को दूर तक पहचान दिलाने का काम किया’’।
सरकारी ट्यूबवेल का पानी जल्द मिलेगा फ्री-सीएम
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘’विकास के लिए कोई पैसा आड़े नहीं आएगा, पैसे की कोई कमी नहीं विकास के लिए ,डबल इंजन की सरकार है।जो लोग कांवड़ यात्रा पर पुष्प वर्षा कराने से डरते थे आप लोगों ने उन्हें सत्ता से खिसका दिया है।जो भी 100 वर्ष पुराना छायादार वृक्ष होगा उसे काटे मत ना उसे काटने दें। 17 करोड़ वृक्षारोपण का कार्य अभी तक संपन्न हो चुका है, शाम होते-होते 30 करोड की संख्या को पार कर जाएगा’’।
डबल इंजन की सरकार बोलती नहीं करके दिखाती है-सीएम
सीएम योगी ने कहा कि ‘’मुजफ्फरनगर वासियों को धन्यवाद देता हूं कि यहां ट्रिपल इंजन की सरकार के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष को जीता कर भेजा।अपराधियों और माफियाओं के लिए डबल इंजन की सरकार महाकाल है।मोदी जी के साथ भारत को विश्व की सबसे बड़ी शक्ति बनाने का काम करेंगे।सरकार की तरफ से किसी के लिए कोई भेदभाव नहीं ।
(Reported by Naagar Bhardwaj, edited by Shrikant Soni)
Monsoon Session:मणिपुर हिंसा को लेकर हंगामे के चलते 24 जुलाई तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित