भरी सभा में शराबी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को दिया जवाब, बोला-'मुझे नहीं मिला', जानिए क्या था सवाल

 
भरी सभा में शराबी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को दिया जवाब, बोला-'मुझे नहीं मिला', जानिए क्या था सवाल

उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों के नेता अलग-अलग शहरों में जाकर अपनी रैलियां आयोजित कर रहे हैं. वहीं अब पांचवे चरण का चुनाव 27 फरवरी को होना है जिसके लिए भाजपा की तरफ से पार्टी का प्रचार कर रहे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) कुशीनगर में सभा को संबोधित कर रहे थे.

आजतक से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान रक्षामंत्री ने जनता से सवाल पूछते हुए कह रहे थे कि 'सरकार ने लोगों को पक्के मकान दिए'. तभी वहां पर एक शराबी आ धमका और तेजी से बोला कि 'मुझे नहीं मिला'. इस के जवाब में राजनाथ सिंह ने रैली में ही कहा है कि 'लगता है इसे चढ़ गई है, अभी उतरी नहीं है'.

WhatsApp Group Join Now

शराबी बोला-'मुझे नहीं मिला सिलेंडर'

सवाल जवाब का सिलसिला यही पर नहीं थमता है. इसके बाद रक्षामंत्री ने गैस सिलेंडर मिलने के बारे में लोगों से पूछा तभी फिर शराबी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि 'मुझे नहीं मिला है'. फिर इस पर राजनाथ ने जवाब दिया कि 'आपको फिलहाल चढ़ा हुआ है, अगली बार आएंगे तो आपसे बात करेंगे'.

रैली में शराबी को देखते हुए अन्य लोगों में भी सवाल करने की हिम्मत आई और लोगों ने रक्षामंत्री से पूछा कि 'जिस मैदान में जनसभा हो रही है उसका भी तो विकास नहीं हुआ है फिर इस पर आखिर में राजनाथ ने बोला कि 'आपसे जितना सवाल लूंगा आप उतना ही पूछते जाएंगे'. अंत में परेशान होकर वह कहते हैं कि 'बंद करिए और अब प्रत्याशी को जिताइए'.

Indian Student Stuck In Ukraine: दिक्कतों में आया भारतीय छात्र, वीडियो जारी कर किया दर्द बयां

https://youtu.be/1RzRpEXFMfc

ये भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध का असर पड़ेगा भारत में तेल कीमतों पर ? केंद्र सरकार इस कदम पर कर सकती है विचार

Tags

Share this story

From Around the Web