Muzaffarnagar Breaking: मुजफ्फरनगर में तीन बच्चों को बन्दूक से गोली चलवाता दिखा शख्स, वीडियो वायरल

Muzaffarnagar Breaking: मुजफ्फरनगर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमे सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करते हुए साफ़ देखा जा सकता है। इस वीडियो में एक शख्स तीन बच्चों को राइफल से गोली चलाने की ट्रेनिंग देता नजर आ रहा है। ये शख्स बच्चों को सिखाता है और उनके ही हाथों से हवा में फायरिंग भी करवाता है। हथियार के प्रदर्शन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये मामला चरथावल थाना क्षेत्र के दधेडू गांव का है और इस वीडियो से पुरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है। अब देखना ये है कि इस वायरल वीडियो पर पुलिस कब कार्यवाई करेगी।
Muzaffarnagar Breaking - मुजफ्फरनगर में तीन बच्चों को बन्दूक से गोली चलवाता दिखा शख्स, वीडियो हुआ वायरल#muzaffarnagar #BreakingNews #videoviral pic.twitter.com/qqjdOsAry8
— The Vocal News Hindi (@tvn_hindi) October 2, 2023
ये डेवलपिंग स्टोरी है, इस पर अपडेट लेकर जल्द लौटेंगे।