Parenting Tips: बच्चों के कमजोर दिमाग को ऐसे करें तेज, फिर झट से देगा आपके सवालों का जवाब
हर माता पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा क्लास में सबसे तेज हो, दूसरों के बच्चों से अधिक पढ़ाकू हो ऐसे में इसी उम्मीद के चलते पैरेंट्स बच्चों को प्रेशराइज करने लग जाते हैं। अधिक से अधिक पढ़ने का दबाव बनाने लग जाते हैं। लेकिन अगर आप बच्चों में दिमाग तेज करने के लिए सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दे रहे तो कुछ ऐसी Parenting Tips के बारें में जिनसे आप अपने बच्चों का दिमाग तेज कर सकते हैं।
Parenting Tips 1- क्रिएटिव खेल खेलने को करें प्रेरित
बच्चों के तेज बनाने के लिए जरूरी है कि आप उसे अलग अलग क्रिएटिव खेल खेलने के लिए प्रेरित करें। ऐसा करने से बच्चों की लैंग्वेज, कम्यूनिकेशन और सोशल स्किल अच्छी होती हैं और बच्चों की कल्पना शक्ति का विकास होता है।
Parenting Tips 2- मैथ कैलकुलेशन कराएं
मैथ्स कैलकुलेश बहुत लाभकारी होता है इसलिए बच्चों के साथ थोड़ा सा वक्त बिताएं हर दिन 20 से 25 मिनट मैथ्स के सवाल पूछें। धीरे धीरे बच्चे खेल खेल में कैलकुलेशन करना सीख जाएंगे।
Parenting Tips 3- बच्चों को पढ़कर सुनाएं
बचपन में दिमाग बहुत तेज होता है। आप जो कुछ बोलते हैं, सीखाते हैं उन्हें वह सब याद रहता है। ऐसे में पैरेंट्स को अपने बच्चे को नई किताबें और कहानियों को पढ़कर सुनाना चाहिए। इससे मैमोरी शार्प होती है।
Parenting Tips 4- मांइड गेम खेलें
बच्चों के साथ माइंड गेम खेंले ऐसा करने से दिमाग तेज होगा और मानसिक विकास होगा। पजल और चेस जैसे खेल बच्चों में सोचने समझने की क्षमता का विकास करते हैं।
Parenting Tips 5- बच्चों के साथ समय व्यतीत करें
बच्चों के मानसिक विकास के लिए जरूरी है कि उसके साथ समय बिताएं, उससे बातचीत करें और अपनी भावनाओं को व्यक्त करें। बातचीत के दौरान बच्चे आपकी भाषा और व्यवहार को ध्यान से समझते हैं। जिससे उनकी सोशल स्किल, कम्युनिकेशल और भाषा डेवलमेंट होता है।
यह भी पढ़ें- Drumstick Benefits: सेहत के लिए अमृत है सहजन, 300 से अधिक बीमारियों के लिए है फायदेमंद