Greater Noida: बड़ी कार्रवाई! ग्रेनो में पकड़ा गया 2 करोड़ से अधिक का गांजा, दिल्ली NCR में सप्लाई करने का था प्लान

ग्रेटर नोएडा में गांजे की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने 700 किलो से अधिक के गांजे के साथ पांच तस्करों को धर दबोचा है, जिसकी कीमत 2 करोड़ से 3 करोड़ रुपए तक बताई जा रही है. आरोपी इतने सारे गांजे को दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करने के लिए ले जा रहे थे. इनके पास से 02 वाहन, 06 मोबाइल फोन व 45 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं.
चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ा गया गांजा
वहीं डीसीपी साद मियां खान ने बताया है कि सात अप्रैल की रात में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर थाना बीटा-2 पुलिस व एन्टी ऑटो थैफ्ट टीम ने होंडा चौक के पास चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान संदिग्ध वाहन को देखते हुए रोका गया तो दो पहले लोगों को गिरफ्तार किया, इनके कब्जे से 03 किलो अवैध गांजा व एक कार बरामद हुई
जूट के बंडलों में छिपाया था गांजा
फिर पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि इनके कुछ साथी देर रात में गांजे की एक बडी खेप लेकर हरियाणा बार्डर से झुप्पा में होकर यूपी में दाखिल होने वाले हैं. इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के निर्देशन में थाना बीटा-2 पुलिस, थाना जेवर पुलिस, एन्टी ऑटो थैफ्ट टीम व स्वाट टीम ने मिलकर यमुना पुल झुप्पा से 700 किलो से अधिक के गांजे के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि यह गांजा जूट के बंडलों में छिपाकर ले जा रहे थे, जिसकी कीमत 2 करोड़ से अधिक बताई जा रही है.
ओडिसा से लाकर दिल्ली में बेचते थे गांजा
इसके बाद आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि हम सभी मिलकर दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र-नोएडा व गाजियाबाद, गुरुग्राम, हरियाणा व पूर्वांचल राज्यों में गांजा की तस्करी करते हैं. हम लोग ओडिसा से अलग-अलग तरीकों से छिपाकर गांजा लाते थे. यहां लाकर अलग-अलग क्षेत्रों में कई लोगों के माध्यम से दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में पढ़ने वाले कॉलेजों व यूनिवर्सिटियों में गांजा की बिक्री करते थे.
आरोपितों की पहचान लवलेश साहू, राम मूरत, अंजनी कुमार तिवारी, नदीम और नाजिम पुत्र नवाब जान के रूप में हुई है. वही पुलिस अब दो वांछित आरोपितों को तलाश कर रही है जो कि दिल्ली में गांजे की सप्लाई कर रहे हैं.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Arpit Omer)