बॉलीवुड अभिनेत्रियां जो रील नहीं बल्कि रियल लाइफ में हैं राजकुमारी, इनका है शाही घरानों से ताल्लुक
Bollywood Actresses Who Belong to Royal Families: आपने बहुत सारी बॉलीवुड ऐक्ट्रेस को फिल्मों में आपने शाही घरानों Royal families से ताल्लुक़ Relation रखते हुए देखा होगा , लेकिन बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियों को वासत्विक जीवन Real life में यह राजसी ठाठ जन्मजात मिली है. ग्रेस और शाही ज़िंदगी इनकी रगों में दौड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री की वो कौन सी अभिनेत्रियां जो असल ज़िंदगी में शाही घरानों से ताल्लुक़ रखती हैं?
अभिनेत्रियों जो रियल लाइफ में भी हैं प्रिंसेज़
सोहा अली ख़ान (Soha Ali Khan)
सोहा अली खान को तो आप अच्छी तरह जानते होंगे. उन्होंने रंग दे बसंती, दिल मांगे मोर और शादी नंबर 1 जैसे फिल्मों में काम किया हैं. सोहा अली ख़ान के पिता मंसूर अली ख़ान पटौदी इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन थे और 1952 से 1971 तक पटौदी के नवाब भी. सोहा के दादाजी इफ्तिखार अली ख़ान आंठवे पटौदी नवाब थे और उनकी दादी साजिदा सुल्तान भोपाल की बेगम थीं. सोहा अली ख़ान लीगल प्रिंसेज़ हैं.
रिया सेन और राइमा सेन (Riya Sen and Raima Sen)
रिया और राइमा सेन दोनों बहनें सही मायनों में प्रिंसेज़ हैं. उनकी दादी और नानी दोनों ही परिवार शाही खानदान से संबंध रखती हैं. उनकी दादी राजा सायाजीराव गायकवाड़ 111 ऑफ बरौड़ा की बेटी थीं और उनकी दादी पश्चिम बंगाल स्थित कूच बिहर की राजकुमारी थीं. उनकी नानी इला देवी, गायत्री देवी की बड़ी बहन थीं. गायत्री देवी जयपुर की महारानी थीं. इन्होंने हिंदी और बंगाली दोनों ही फिल्मों में काम किया हैं. राइमा सेन ने I,Me,aur Main, 3 Bachelors, Noukadubi, और रिया सेन ने Heyy Baby, I,Me,aur, 3 Bachelors, Noukadubi जैसे फिल्मों में काम किया हैं.
किरण राव (Kiran Rao)
फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर किरण राव तेलंगाना के शाही घराने से ताल्लुक़ रखती हैं. उनके दादा जे.रामेश्वर रॉव तत्कालीन तेलंगाना राज्य के वानपर्थी रियासत के राजा थे. किरण ने बॉलीवुड एक्टर मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान से शादी की है. किरण ने अपने करियर की शुरुआत सहायक निर्देशक के तौर पर फिल्म लगान से की थी. उन्होंने फिल्म धोबी घाट को भी निर्देशित किया है. साथ ही वो दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों की प्रोड्यूसर भी रही हैं. वे बेहद टेलेंटेड महिला हैं और लगता है कि टेलेंट उन्हें विरासत में मिला है.
भाग्यश्री (Bhagyashree)
फिल्म 'मैंने प्यार किया' से फिल्मों में डेब्यू करने वाली भाग्यश्री बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं. बता दे की वे रियल लाइफ में भी प्रिंसेज़ हैं, क्योंकि वे महाराष्ट्र स्थित सांगली के शाही पटवर्धन घराने से ताल्लुक़ रखती हैं. सांगली के राजा श्रीमंत विजयसिंह राव माधव राव पटवर्धन भाग्यश्री के पिता हैं. भाग्यश्री महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई भाग्यश्री योजना की ब्रांड एंबेसडर भी रह चुकी हैं.
अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari)
अदिति राव हैदरी को कौन नहीं जनता. उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलगु, मलयालम सभी फिल्मों में काम किया हैं. उन्होंने Boss, Rockstar, Wazir जैसे फिल्मों में काम किया हैं. वे देखने में डिज़नी प्रिंसेज़ जैसी दिखती हैं. लकिन रियल लाइफ़ में वे सचमुच में राजकुमारी हैं. वे दो राजघरानों से संबंध रखती है. उनके नाना तेलंगाना के वनपर्ति राज्य के नेता थे, जबकि उनके दादा मोहम्मद सहेल अकबर हैदरी थे, जो ब्रिटिश शासन में आसाम के गवर्नर थे. वे किरण राव की तरह की तेलांगना के शाही परिवार से संबंधित हैं. अदिति और किरण कज़िन्स हैं.
सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge)
फिल्म चक दे इंडिया में देश को जीत दिलाने वाली सागरिका घाटगे भारतीय क्रिकेटर जहीर खान की पत्नी हैं. सागरिका कोल्हापुर के शाही घराने कागल से ताल्लुक़ रखती हैं. सागरिका बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर विजेंद्र घाटगे की बेटी हैं. उनकी दादी इंदौर के महाराजा तुकोजीराव होल्कर तृतीय की बेटी हैं. सागरिका असल ज़िंदगी में भी नेशनल लेवल की प्लेयर रह चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: इस दिन से टीवी पर फिर से दिखेगा “The Kapil Sharma Show”, दिखेगा नया अवतार