Skin Care: क्या आपकी कोनी और घुटने पर है कालापन? इन घरेलु उपायों से फ्री में निखारें रंग
Jun 15, 2023, 22:42 IST

Skin Care: पैसा कमाने की भाग दौड़ में लोग खुद के शरीर की परवाह भी नहीं कर पाते हैं, क्योंकि उनके पास समय की काफी कमी होती है. वहीं कई लोग ऐसे होते हैंं जिन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं होती है कि वो शरीर को सुंदर कैसे बनाएं. वहीं आज हम बात करेंगे शरीर के एक ऐसे हिस्सा की जिसे लोग सबसे ज्यादा इगनोर करते हैं वो है कोनी और घुटने का कालापन. यह कालापन शरीर की सुंदरता को काफी खराब कर देता है. आज हम आपको बताएंगे कि आसान से घरेलू उपायों के जरिए आप इस कालेपन को कैसे फ्री में हटा सकते हैं...
ये हैं पांच घरेलू उपाय
- नींबू शरीर की त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. वहीं नींबू को आप अपनी कोनी और घुटने पर लगाए क्योंकि यह प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है. साथ ही यह त्वचा के रंग को भी काफी निखारता है. दरअसल, नींबू में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है इसलिए यह डेड स्किन को किनारे करने में हमारी काफी मदद करता है. नींबू को थोड़ी देर तक कोनी और घुटने पर रगड़े फिर धो लें।
- दही जो कि शरीर के स्वास्थ्य से लेकर त्वचा तक सभी के लिए लाभदायक होता है. दही को अगर आप कोनी और घुटने पर लगाते हैं तो यह आपकी त्वचा की रंगत को खूबसूरत बनाता है क्योंकि इसमें लैक्टिक एसिड होता है. इसके अलावा दही त्वचा को मॉश्चराइज करने में भी हमारी मदद करता है. सबसे पहले कुछ देर के लिए आप दही को कोनी या घुटने पर लगाएं रखें और बाद में पानी इसे पानी से धो लें।
- घुटने और कोहनी का कालापन साफ करने के लिए आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि इसमें विटामिन ई की भरपूर मात्रा होती है जो त्वचा को मॉश्चराइज करता है. साथ ही कालेपन से भी हमें छुटकारा दिलाता है. नारियल के तेल को हफ्ते में 2 से 3 दिन तक इस्तेमाल करने से त्वचा का रुखापन दूर हो जाता है।
- संतरे का छिलका कोहनी और घुटनों के कालेपन को साफ करने में काफी मदद करता है. इसके लिए पहले आप छिलके को धूप में सूखाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट में आपको थोड़ा दूध और गुलाब जल मिलाना होगा. इसके बाद पेस्ट को कालेपन वाली जगह पर लगाएं. फिर कुछ समय बाद इस पेस्ट को पानी से धो लें.
- सबका मनपसंद आलू जो कि सभी के घर में होता है. यह कोहनी और घुटने के कालेपन को दूर करने के लिए काफी फायदेमंद है. इसके लिए आपको आलू के टुकड़े को करीब 5 मिनट के लिए रगड़े फिर इसे पानी से धो लें. इस घरेलू उपाय को दिन में कम से कम दो बार करें जो कि आपको फायदा करेगा.
ये भी पढ़ें: Indian Railways- Cyclone Biporjoy का बरसेगा कहर! रेलवे ने रद्द की 67 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट