Diet Tips: इन उबली हुई चीज़ो को खाना हैं अधिक फायदेमंद, Weight Loss में मिलेगी मदद

 
Diet Tips: इन उबली हुई चीज़ो को खाना हैं अधिक फायदेमंद, Weight Loss में मिलेगी मदद

हम सब अच्छे से जानते हैं की उबला हुआ भोजन खाने में सुरक्षित होता हैं. उबले हुए खाने में किसी भी तरह की कोई बैक्टेरिया या गंदगी नहीं होती हैं जिसे की हमारे शरीर को कोई नुक्शान पहुंचे. फिर भी हम खाते वही हैं जो हमारे जुबान को पसंद आता हैं. आज के समय में अगर आपको कोई कहे उबला हुआ खाना खाने को तो एक मिनट के लिए आपका मुँह बन जाएगा.

जबकि कुछ ऐसी चीजें हैं जो हम केवल उबालकर खाते हैं और माना जाता है कि इनमें दूसरी चीजों से अधिक पोषक तत्व होते हैं, जैसे अंडा, चावल, चिकन, बींस और आलू आदि. हालांकि, उबालने के बाद भी इनके अंदर मौजूद तत्व थोड़े बदल जाते हैं. इसलिए कुछ विशेषज्ञ उबले हुए भोजन को भी सबसे ज्यादा तंदुरुस्त नहीं मानते. हालांकि, इसके पीछे की वजह यह है कि जब आप भोजन को अधिक उबाल देते हैं तो उसके पोषक तत्व भी नष्ट होने लगते हैं. यानी आपको केवल उबले हुए भोजन में यह देखना है कि वह ज्यादा ना पक जाए. अगर आप वजन घटने के खाद्य सामग्री की तलाश में हैं, तो ये उबला हुआ भोजन आपकी पूरी मदद करेगा. आइए जानते हैं कि कौन-सी उबली हुई चीजें आपके लिए फायदेमंद.

WhatsApp Group Join Now

कॉर्न

Diet Tips: इन उबली हुई चीज़ो को खाना हैं अधिक फायदेमंद, Weight Loss में मिलेगी मदद
Image Source: Pexels

हमारे शरीर को दिनभर बहुत से पोषक तत्वों की जरूरत होती है. ऐसे कई तत्व आपको कॉर्न के अंदर आसानी से मिल जाते हैं. इसके अंदर आपको विटामिन बी मिलती है जो आपकी सेहत के लिए लाभदायक होती है. इसके अलावा कई खनिज तत्व जैसे कॉपर, आयरन, मैग्नीशियम और जिंक आदि पाए जाते हैं, जो आपकी इम्यूनिटी भी बढ़ाते हैं और आपको बीमारियों से बचा कर रखते हैं.

आलू

Diet Tips: इन उबली हुई चीज़ो को खाना हैं अधिक फायदेमंद, Weight Loss में मिलेगी मदद
Image Source: Pexels

Researchgate में प्रकाशित एक अध्ध्यन के अनुसार फ्राइड आलू जहां वेट बढ़ने की वजह बनता है, तो वहीं उबले हुए आलू के अंदर कैलोरीज की संख्या और फैट कम हो जाता है. आप चाहें तो इसके साथ टमाटर, प्याज और अन्य सामग्री डालकर चाट की तरह खा सकते हैं.

प्रॉन्स

Diet Tips: इन उबली हुई चीज़ो को खाना हैं अधिक फायदेमंद, Weight Loss में मिलेगी मदद
Image Source: Pexels

प्रॉन्स को सबसे बेहतरीन सी फूड्स में से एक माना जाता है. इसके अंदर पाए जाने वाले कई तत्व आपको बीमारियों से दूर रखते हैं. इसका सेवन आप उबालकर सलाद या सूप के साथ कर सकते हैं. इससे आपको प्रॉन्स के सभी लाभ प्राप्त होंगे.

अंडे

Diet Tips: इन उबली हुई चीज़ो को खाना हैं अधिक फायदेमंद, Weight Loss में मिलेगी मदद
Image Source: Pexels

उबले अंडे की सफेदी से मिलने वाला प्रोटीन आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद अच्छा होता है, क्योंकि यह आपके ब्लड शुगर को स्थिर रखने में मदद करता है. अंडे को अधिक स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक बनाने के लिए इसमें एक चुटकी काली मिर्च मिलाएं.

ब्रोकली

Diet Tips: इन उबली हुई चीज़ो को खाना हैं अधिक फायदेमंद, Weight Loss में मिलेगी मदद
Image Source: Pexels

जिम जाने वाले लोग अक्सर ब्रोकली खाना बेहद पसंद करते हैं. इसके पीछे की वजह है कि इसके अंदर पाए जाने वाले गुण. ब्रोकली में विटामिन सी, विटामिन के, आयरन, और पोटेशियम जैसे तत्व तो पाए जाते ही हैं, साथ ही इसमें प्रोटीन भी मौजूद होता है. ब्रोकली का सेवन आप उबालकर सूप के साथ कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Hot Water Benefits: रोजाना गर्म पानी पीने के हैं यह गज़ब के फायदे, इन बीमारियों से रहेंगे दूर

Tags

Share this story